नमस्कार दोस्तों,
आज के इस आर्टिकल में हम Gadi Number Se Malik Ka Naam Online पता कैसे करें के बारे में संपूर्ण जानकारी को देने वाले हैं| आजकल बढ़ती जनसंख्या के कारण हर कोई अपना पर्सनल गाड़ी को खरीद लेता है और वह बिना पूछे हमारे निजी जगह जगह पर अपने गाड़ी को लगाकर चला जाता है जिससे हम लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है इसके साथ ही साथ बहुत सारे गाड़ी वाले दुर्घटना कर देते हैं जिस भी हम गाड़ी नंबर से मालिक का नाम को पता करना चाहते हैं| यदि आप भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम को पता करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगी|
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस तथा वाहन रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी को देने के लिए परिवहन मंत्रालय ने mParivahan App और परिवहन ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है जिसके माध्यम से हम परिवहन से संबंधित जानकारी को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर लेते हैं| इन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति दो पहिया चार पहिया गाड़ियों की जानकारी जैसे ड्राइविंग लाइसेंस वाहन रजिस्ट्रेशन इत्यादि जानकारी को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं| यह भी पढ़े –Apna App Kya Hai इसमें जॉब कैसे पायें 2024
इस लेख की सहायता से Vehicle Owner Details प्राप्त करने के बारे में जानकारी को देने वाले हैं यदि आप भी Vehicle Owner Details को निकालना चाहते हैं तो नीचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें जिससे आप किसी का Vehicle Owner Details आसानी से निकाल पाएंगे-
Vehicle Owner Details – हाइलाइट्स
मंत्रालय | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा |
विभाग | परिवहन विभाग |
उद्देश्य | देश की नागरिकों को परिवहन से जुड़ी सभी सेवाएँ को प्रदान करना |
पोर्टल का नाम | सारथी परिवहन पोर्टल |
आधिकारिक वेबसाइट | parivahan.gov.in |
आधिकारिक एप / पोर्टल | mParivahan App / Vahan Portal |
Vehicle Owner Details निकालने की प्रक्रिया
किसी भी गाड़ी का Vehicle Owner Details निकालने के लिए कुछ प्रक्रिया है जो कि नीचे दिया गया है-
परिवहन विभाग की ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा:- परिवहन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से कोई भी गाड़ी का Owner Details बहुत ही आसानी से निकाल सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के ऊपर रजिस्ट्रेशन करना होगा|
परिवहन विभाग की आधिकारिक एप्लीकेशन के जरिए:- यदि आप किसी भी वाहन का विवरण को निकालना चाहते हैं तो उसके लिए परिवहन विभाग के आधिकारिक एप्लीकेशन NextGen Mparivahan के माध्यम से निकाल सकते हैं|
SMS के जरिए: यदि आप किसी का वाहन डिटेल्स को निकालना चाहते हैं तो Sms के जरिए के द्वारा भी बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं उसके लिए नीचे संपूर्ण जानकारी को दिया गया है|
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें?
परिवहन विभाग ने गाड़ी नंबर से मालिक का नाम को पता करने के लिए बहुत ही सरल तरीकों को ला दिया है जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से किसी का गाड़ी नंबर से उसका नाम पता कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जो कि नीचे दिया गया है-
Step1:- गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने के लिए सबसे पहले आप Crome Browser में जाकर परिवहन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाने के बाद ओपन करना है परिवहन विभाग का ऑफिशियल लिंक आपको नीचे दिया गया है जिसके माध्यम से आप परिवहन विभाग के ऑफिसर वेबसाइट के ऊपर जा सकते हैं-https://parivahan.gov.in/parivahan/
Step2:- इसके बाद आपके Crome Browser में परिवहन विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगा|
Step3:-होम पेज में के मेनू बार में आपको “Informational Services” का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके ऊपर क्लिक करें|
Step4:-“Informational Services” वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको “Know Your Vehicle Details” वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है|
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है|
Step6:-अब Vahan NR e-Services वाले पेज पर आपसे आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी मांगी जाएगी जिसके माध्यम से आपके पास ओटीपी आएगा उस ओटीपी को Fill करके सबमिट करें|
Step7:-अब अपना नाम और पासवर्ड को डालकर Save वाले बटन के ऊपर क्लिक करें|
Step8:-इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण रूप से कंप्लीट हो जाएगा|
Step9:-अब आप अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी के माध्यम से बहुत ही आसानी से लॉगिन कर सकते हैं|
Step10:-लॉगिन करने के बाद आपके सामने “RC Status” का पेज ओपन होगा जिसमें आपसे कुछ जानकारियां जैसे – Vehicle Number और वेरिफिकेशन कोड आदि को भरे और Next वाले बटन को पर क्लिक करें|
Step11:-इसके बाद अब आप वाहन मालिक का विवरण को जानने के लिए नीचे दिए गए बटन “Vahan Search” वाले बटन के ऊपर क्लिक करें|
Step12:-अब उस वाहन की सारी जानकारी जैसे – RTO का नाम, गाड़ी के मालिक का नाम, इंश्योरेंस डिटेल्स, रजिस्ट्रेशन डेट, आदि सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी|