नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप अपने मोबाइल Phone Dialer me photo kaise lagaye ? क्या आप भी अपने मोबाइल फोन के फोन डायलर में अपना फोटो लगाकर सुंदर बनाना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से फोन डायलर में फोटो को लगा सकते हैं फोटो को लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को पढ़ें जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से फोन डायलर में फोटो को लगा सकते हैं|
Phone Dialer me photo kaise lagaye:-
फोन डायलर में फोटो को लगाने के लिए नीचे कुछ स्टेप को बताया गया है जिसे आप फॉलो करके अपने फोन डायलर में फोटो को लगा सकते हैं-
Step:-1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में एक ऐप को डाउनलोड करना होगा इसके बारे में नीचे बताया गया है
Step;-2. ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे एक डाउनलोड का बटन दिख रहा होगा जिस पर क्लिक करते ही आपको कुछ सेकंड की टाइमर देखने को मिलेगा टाइमर खत्म होते ही आपके मोबाइल फोन में एक ऐप इंस्टॉल हो जाएगा जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल के फोन डायलर में फोटो को आसानी से लगा सकते हैं|
Phone Dialer photo apply –
Step 1:- सबसे पहले ऐप को ओपन करना है
Step 2:- ऐप ओपन करने के बाद आपको मॉकअप ऑफर ले वाले ऑप्शन के ऊपर Click करना है
Step 3:- इसके बाद प्लस वाले आइकन पर क्लिक करके गैलरी से अपने पसंद की फोटो को Select लेना है
Step 4:-इसके बाद सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Opacityको 100 percent कर देना है|
Step 5:- इसके बाद Vertical Align को Centre में कर देना है|
Step6 :- इसके बाद Horigental Align को भी Centre में कर देना है|
Step 7:- इसके बाद सिलेक्ट ऐप पर क्लिक करके फोन ऐप को सेलेक्ट कर लेना है और उसे ऑन कर देना है| ऑन करते ही आपके फोन डायलर में फोटो लग जाएगा|
निष्कर्ष:-
दोस्तों आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े होंगे तो आपको समझ में आ गया होगा कि Phone Dialer me photo kaise lagaye ? यदि अभी भी आपको अपने मोबाइल फोन के फोन डायलर में फोटो लगाने में किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स की सहायता से आप हमसे अपनी समस्या को बता सकते हैं इसके साथ ही साथ आपको या पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें|