PF Balance Kaise Check Karen | PF Balance Check Karne Ke Liye Number

नमस्कार दोस्तों,

आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे PF Balance Kaise Check Karen यदि आप भी अपना PF Balance को चेक करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से चेक कर पाएंगे चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए सारे स्टेप को बारी-बारी से कंप्लीट करना है जिससे आप बहुत ही आसानी से अपना पीएफ बैलेंस को चेक कर पाएंगे इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़ें जिससे आपको किसी प्रकार के समस्या नहीं होगी| यह भी पढ़े – डिलीट फोटो वापस लायें बिल्कुल आसानी से

Apna PF Balance Kaise Check Karen

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में आ जाना है वहां पर आपको सर्च करना है epf passbook जहां से आप पीएफ चेक करने वाले ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएंगे अब आपको UAN Number तथा पासवर्ड को डालकर कैप्चा को फील कर देना है उसके बाद अब आपको सबमिट कर देना है जिससे आपका पीएफ बैलेंस दिखने लगेगा|

PF Balance Kaise Check Karen

यह तो आप सभी को पता ही होगा कि बड़े-बड़े कंपनियां अपने वर्कर्स को पीएफ प्रदान करती है जिससे उसके फैमिली में किसी प्रकार की फाइनेंशियल समस्या का सामना न करना पड़े जिसके चलते हैं सभी बड़े-बड़े कंपनियां पीएफ प्रदान करती है यह जो भी पीएफ का पैसा होता है उनके ही काम किए हुए पैसों में से काटा जाता है और वह जब चाहे तब अपने पीएफ बैलेंस को निकाल सकते हैं|

यदि आपका भी पीएफ कटता है और आप चाहते हैं कि आपका कितना पीएफ बैलेंस हो चुका है और उसे आप चेक करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है जहां पर बताया गया है कि PF kaise check kare mobile se और PF balance check karne ke liye number क्या है इन सभी सवालों का जवाब हम आपको विस्तार से देंगे लेकिन उसे जानने के लिए आर्टिकल को आप पूरी तरह से पढ़ें जिससे आपको यह समझने में आसानी होगी|

PF Balance Kaise Check Karen ?

यदि आप भी घर बैठे मोबाइल से PF Check karne ke liye तारिक को ढूंढ रहे हैं तो आप इस आर्टिकल में दिए गए सारे स्टेप को ध्यान से पढ़ें जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर पाएंगे

पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें

  • पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के गूगल में जाना है जहां पर आपको epf passbook सर्च करना है
  • अब आपको epf passbook के ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर चले जाना है|
PF Balance Kaise Check Karen
  • इसके बाद अब आपको अपना UAN Number को डालना है तथा अपनेपासवर्ड को भी डाल देना है|
  • इसके बाद अब आपको कैप्चा को फिल करना है यानी आपको जो भी दिख रहा है से चीज को आपको दोबारा लिख देना है|
  • इसके बाद आपको लोग इन पर क्लिक करना है|
PF Balance Kaise Check Karen
  • अब आपके सामने आपका नाम तथा UAN Number दिखाई देगा अब उसके नीचे Select MEMBER ID वाले सेक्शन में आप किस कंपनी में और कहां पर काम किए हैं इसका जानकारी और आपका पीएफ नंबर दिखेगा|

Current PF NUMBER सेलेक्ट करना है.

  • अब आपको Current PF NUMBER पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको View Passbook वाले आप्शन के ऊपर क्लिक करना है |
PF Balance Kaise Check Karen
  • इसके बाद आप जिस साल का PF को चेक करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कीजिए |
PF Balance Kaise Check Karen
  • अब आपको उसी के नीचे पासबुक का डिटेल्स दिख जाएगा जिसमें दिखेगा कि आपका कितना पीएफ का बैलेंस आया है और कितना पैसा निकासी हो चुका है|
  • अब आपको पासबुक डिटेल्स डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपका PF passbook download डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी इस प्रकार आप अपने पीएफ को चेक कर पाएंगे और पासबुक डिटेल्स को डाउनलोड कर पाएंगे|
PF Balance Kaise Check Karen

ऑफलाइन PF Ka Balance Kaise Check Kare ?

यदि आपके पास स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है तब भी आप अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर पाएंगे बिना स्मार्टफोन के चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए सारे प्वाइंट्स को ध्यान से पढ़ें जिसमें बताया गया है कि आप किस प्रकार बहुत ही आसानी से एसएमएस के द्वारा आप अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर पाएंगे|

SMS Se PF Ka Balance Kaise Check Kare

  • अब आप पीएफ बैलेंस को आप एसएमएस के द्वारा भी चेक कर पाएंगे एसएमएस द्वारा PF को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में एसएमएस ऐप को ओपन करना है
  • लेकिन आपको जिस मोबाइल फोन से एसएमएस करना है उसे मोबाइल फोन आपका पीएफ नंबर के साथ रजिस्टर होना जरूरी है|
  • इसके बाद आपको मैसेज बॉक्स में EPFOHO लिखकर उसमें बाद एक स्पेस डालकर अपने UAN NUMBER को डालना है|
  • और उसके बाद फिर से आपको स्पेस को डालना है|
  • फिर आपको जिस भाषा में मैसेज को चाहिए उसे भाषा का लैंग्वेज को लिखना है|
  • अब आपको इस मैसेज को 7738299899 नंबर पर सेंड कर देना है|
  • इसके बाद आपके मैसेज बॉक्स में आपकी पीफ के संपूर्ण जानकारी को भेजा जाएगा|
  • इस प्रकार आप अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर पाएंगे |

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि अपने मोबाइल फोन से किस प्रकार PF Balance Kaise Check Karen यदि अभी भी किसी प्रकार आपको अपने पीएफ बैलेंस को चेक करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं जिससे हम आपकी सहायता को कर सके यदि आप और भी ऐसे ही जानकारी को पाना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट से जुड़ सकते हैं जहां पर प्रत्येक दिन ऐसे ही जानकारी को दिए जाते हैं यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें|

धन्यवाद|

4 thoughts on “PF Balance Kaise Check Karen | PF Balance Check Karne Ke Liye Number”

Leave a Comment