नमस्कार दोस्तों,
आज के इस आर्टिकल में हम Apna App Kya Hai इसके माध्यम से जॉब कैसे पा सकते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी को देने वाले यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Apna App Kya Hai तो यह आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें जिससे आपको इस ऐप के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी| इस आर्टिकल में ही हम बताएंगे कि आप किस प्रकार Apna App में अपना अकाउंट को बना सकते हैं|
Apna App Kya Hai इसमें जॉब कैसे पायें 2024
दोस्तों समय के साथ-साथ इंडिया में पापुलेशन बढ़ती ही जा रही है और इसके साथ ही साथ बेरोजगारी की संख्या भी बढ़ रही है और बहुत सारे लोगों को रोजगार नहीं मिलने के कारण वह काफी परेशान होते हैं हर एक पढ़े-लिखे व्यक्ति गवर्नमेंट जॉब ही करना चाहते हैं लेकिन हम आपको बता दे की बहुत सारे ऐसे प्राइवेट कंपनी है जो की बहुत ही अच्छा खासा सैलरी देती है तो आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि Apna App के माध्यम से आप किस प्रकार अपनी नजदीकी शहर में जॉब को ढूंढ पाएंगे| यह भी पढ़े –Make Money With Angle One 2024 |Ange One Refer करें और ₹750 रुपये कमायें नया Offer|
Apna App Kya Hai
Apna App एक भारतीय ऑनलाइन जॉब प्लेटफार्म है जिम आप अपने पढ़ाई और Skill के अनुसार जॉब को ढूंढ सकते हैं इंटरव्यू और कुछ टेस्ट को पास करने के बाद बहुत ही आसानी से Apna App के माध्यम से जॉब को पा सकते हैं|
इस ऐप का साइज केवल 22Mb है तथा इसका रेटिंग प्ले स्टोर में 5 में से 4.7 है जिससे यह साबित होता है कि यह ऐप लोगो के बीच में बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है| इस ऐप का डाउनलोड एक करोड़ से भी ज्यादा है दोस्तों आपको प्ले स्टोर पर अपना ही App के जैसा बहुत सारे ऐप देखने के लिए मिल जाएंगे लेकिन Apna App लोगों के बीच में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रही है|
Apna App का मालिक कौन है?
दोस्तों Apna App को भारत देश के व्यक्ति कोलकाता की निर्मित पारीख जी है। इनके द्वारा ही तैयार किया गया है इन्होंने कंप्यूटर के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट को किया है पूरे 100% भारतीय ऐप है Apna App पर आपको फुल टाइम तथा पार्ट टाइम दोनों प्रकार का जॉब आसानी से मिल जाती है आप अपने शहर के अलावा दूसरे शहर में भी जॉब को ढूंढ सकते है |
Apna App को डाउनलोड कैसे करे ?
अपना ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर सर्च करना हैApna App जिससे आपको Apna App को इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिखाई देगा इंस्टॉल पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन में यह app डाउनलोड हो जाएगा यदि आप इस ऐप को बिल्कुल ही आसानी से डाउनलोड करना चाहते हैं तो वह नीचे दिए गए डाउनलोड बटन की सहायता से बहुत ही आसानी से अपना ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं|
Apna App पर अपना अकाउंट कैसे बनाये ?
Apna App पर अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है यदि आप भी Apna App पर अकाउंट को बनाना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट के माध्यम से समझाया गया है कि किस प्रकार आप Apna App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं अपना ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए सारे स्टेप को ध्यान से पढ़ें और उसको फॉलो करें-
Step1:- अपना ऐप पर अकाउंट को बनाने के लिए सबसे पहले Apna App को ओपन करें इसके बाद Policy & Terms को एग्री करें
Step2:- Apna App को ओपन करने के बाद इसमें अपना मोबाइल नंबर को डालें और Next वाले बटन के ऊपर क्लिक करें|
Step3:- Apna App में Arrow के ऊपर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे देखकर Fill करें और Next वाले बटन के ऊपर क्लिक करें|
Step4:- ओटीपी Fill करने के बाद आपको भाषा को सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आप अपने मनपसंद भाषा का चुनाव करें|
Step5;- भाषा को चुनने के बाद आपको Visiting Card बनाना होगा उसके लिए आपकोCreate वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|
अब उसके बाद विजिटिंग कार्ड को बनाने के लिए अपना नाम ,Date Of Birth और Gendre को सेलेक्ट करें इसके बाद नेक्स्ट वाले बटन के ऊपर क्लिक करें|
इसके बाद अब आपको अपना लोकेशन को सेलेक्ट करना है इसके लिए आपको Search Manual वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है इसके बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|
इसके बाद अपना एजुकेशन डिटेल्स को डालें और नेक्स्ट वाले बटन के ऊपर क्लिक करें|
यदि आपके पास एक्सपीरियंस है तोYes वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें और जो डिटेल्स को मांगता है उसे फुल करें और नेक्स्ट वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|
इसके बाद आपको अपना फोटो को अपलोड करना है जिससे आपकी पहचान की जा सके फोटो को अपलोड कर लेने के बाद आप Next वाले बटन के ऊपर क्लिक करें|
नेक्स्ट वाले बटन के ऊपर क्लिक करने के बाद आप अपने स्किल ,भाषा ,बोलने की क्षमता और काम का प्रकार जैसे फुल टाइम अथवा पार्ट टाइम यदि आप फुल टाइम करना चाहते हैं तो फुल टाइम वाले ऑप्शन को पर क्लिक करें यदि आप पार्ट टाइम करना चाहते हैं तो वह पार्ट टाइम वाले ऑप्शन को पर क्लिक करें इसके बाद नेक्स्ट वाले बटन के ऊपर क्लिक करें|
अब उस जॉब को सेलेक्ट करना है जिसके तलाश में आप है इसके बाद नेक्स्ट वाले बटन के ऊपर क्लिक करें|
इसके बाद आपको अगले पेज में See Jobs वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|
See Jobs वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करते हैं आपका Apna App पर अकाउंट बन चुका है जहां से आप अपने मनपसंद का जॉब को पा सकते हैं|
Apna ऐप का इस्तेमाल किस तरह करे ?
अपना ऐप पर अकाउंट बनाने के बाद आप बहुत ही आसानी से इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इस ऐप में आपको निम्न फीचर देखने को मिलते हैं-
Jobs: इस वाले Section में आपको बहुत सारे जॉब्स देखने के लिए मिल जाएगी आप किसी भी जॉब्स के ऊपर क्लिक करके उसमें देख सकते हैं कि इस जॉब में आपको कितनी सैलरी दी जाएगी और उसके लिए आपसे कौन-कौन सी कागजात मांगी जाएगी और आपको इस काम को करने के लिए कितना समय देना पड़ेगा|
Connect:- इस ऑप्शन के माध्यम से आप उन लोगों के साथ जुड़ सकते हैं जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में है और उनसे आप बहुत ही आसानी से बात कर सकते हैं|
Ascend: इस ऑप्शन में आपको कुछ Paid Courses देखने को मिल जाते हैं जिसे देखने के बाद आप बहुत ही अच्छे कंपनी में जॉब कर सकते हैं इसके साथ ही साथ आपको इंटरव्यू में क्या बोलना है और किस तरह बात करना है यह भी सिखलाया जाता है|
Profile: इस वाले ऑप्शन कैसे आप अपने प्रोफाइल का एक्टिविटीज को देख सकते हैं और अपने प्रोफाइल को बहुत ही आसानी से एडिट भी कर सकते हैं|
उम्मीद करता हूं कि आपने इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से पढ़ा होगा जिससे आपको समझ में आ गया होगा कि अपना ऐप को किस तरह से उस किया जाता है यदि अभी भी आपको कुछ समझने में समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं|
धन्यवाद