आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं App Hide Kaise Kare यदि आप भी अपने मोबाइल फोन में ऐप को हाइड करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि आज बिलकुल आसानी से बताएंगे कि आप किस प्रकार अपने मोबाइल फोन में ऐप को हाइड कर सकते हैं|
कुछ मोबाइल फोन जैसे Oppo, Vivo, Redmi, Realme Samsung, iPhone मोबाइल के सेटिंग में ही ऐप को छुपाने का ऑप्शन होता है लेकिन कुछ-कुछ मोबाइल में एप्स का छुपाने का सेटिंग नहीं होता है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कोई भी फोन में किस प्रकार ऐप को हाइड कर सकते हैं|यह भी पढ़े-Facebook Profile Lock Kaise Kare Easy Trick
App Hide Kaise Kare
हम सभी को अपनी प्राइवेसी बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है हमारे व्हाट्सएप मैसेज या कुछ महत्वपूर्ण फोटो को कोई दूसरे व्यक्ति देख लेता है जिससे हम लोगों को बहुत ही ज्यादा बुरा लगता है और आप चाहते हैं कि कैसे भी कर के व्हाट्सएप और फोटोज गैलरी को कैसे छुपाए तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम आपको बिलकुल आसानी से बताएंगे कि किस प्रकार App को छुपा सकते हैं|
हमारे मोबाइल फोन में ऐसे बहुत सारे ऐप्स होते हैं इसके बारे में हम किसी को बताना नहीं चाहते हैं और हम उसका प्रयोग करना चाहते हैं तो एप्स हाइड सेटिंग का उपयोग करके आप किसी भी ऐप को छुपा सकते हैं जिससे किसी को पता भी नहीं चलेगा कि वह कौन-कौन सा ऐप का प्रयोग करता है|
App Hide Kaise Kare बिलकुल आसानी से किसी भी मोबाइल फोन में
तो चलिए जानते हैं कि किस प्रकार अलग-अलग मोबाइल फोन में ऐप को हाइड कैसे किया जाता है आपके पास जो मोबाइल फोन है उसका सेटिंग को पढ़कर आसानी से आप अपने मोबाइल फोन में ऐप को छुपा सकते हैं| इसके साथ ही साथ इस आर्टिकल में एक एप्स के माध्यम से ऐप को हाइड करने के लिए भी बताया जाएगा जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं-
Mi Redmi फोन में App को Hide किस तरह करें
Step1:- Mi Redmi फोन में App को Hide करने के लिए सबसे पहले मोबाइल फोन के सेटिंग में जाए |
Step2:- इसके बाद एप्स ऑप्शन को खोजें और उसके ऊपर क्लिक करें|
Step3:- इसके बाद ऐप लॉक वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|
Step4:- इसके बाद Turn on वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें और एक पासवर्ड को बनाएं जिससे आपके द्वारा लोक किए गए ऐप को कोई दूसरा आदमी एक्सेस ना कर सके|
Step5:- इसके बाद Add के ऊपर क्लिक करके आगे बढ़े|
Step6:- अब इसके बाद आप सही के निशान पर क्लिक करें यदि आप किसी ऐप को लॉक करना चाहते हैं तो ऐप लॉक इनेबल के ऊपर क्लिक करें|
Step7:- इसके बाद अब एप्स हाइड वाले पेज के ऊपर चले जाएंगे जहां से आप जिस ऐप को हाइड करना चाहते हैं उसे इनेबल करें जिससे आपका ऐप्स हाइड हो जाएगा|
Step8:- आप हाइड किए हुए ऐप को Use करने के लिए होम स्क्रीन में आकर zoom करें इसके बाद ऐप लॉक में बनाए गए पैटर्न को डालें इसके बाद हाइड किए हुए ऐप को आप देख पाएंगे और उसका प्रयोग भी कर पाएंगे
Vivo फोन में App को Hide किस तरह करें?
Step1:– सबसे पहले मोबाइल फोन के सेटिंग में जाए|
Step2:- इसके बाद Security & Privacy वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें |
Step3:- इसके बाद Privacy and app encryption वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें
Step4:- इसके बाद बनाए गए पासवर्ड को डालें यदि अपने पासवर्ड को नहीं बनाया है तो पासवर्ड को बनाकर डालें
Step5:- इसके बाद हाइड एप के ऊपर क्लिक करें
Step6:-अब आप उन एप्स को इनेबल कर दें जिससे आप जिस ऐप को हाइड करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें
Step7:-इस प्रकार आप Vivo मोबाइल फोन में ऐप को हाइड कर सकते हैं हाइड किए हुए ऐप को दोबारा use करने के लिए फिर से ऐप हाइड वाले ऑप्शन के ऊपर आना होगा|
Oppo मोबाइल में App को Hide कैसे करें
Step1:-Oppo मोबाइल फोन में ऐप को हाइड करने के लिए मोबाइल फोन के सेटिंग में जाए|
Step2:-इसके बाद सिक्योरिटी वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|
Step3:-सिक्योरिटी के अंदर App Lock वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|
Step4:-इसके बाद एक नया पासवर्ड को बनाएं यदि आप पहले से पासवर्ड बना चुके हैं तो उसे डालें|
Step5:-इसके बाद आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल एप का लिस्ट दिखने लगेगा किसी एक ऐप के ऊपर क्लिक करें|
Step6:-इसके बाद Enable Password Verification को इनेबल करने के बाद Hide Home Screen Icons वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|
Step7:-इसके बाद Set Access Number वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें और कोई भी USSD कोड जैसे#1234#, #0000# आदि बना ले इसके बाद दो वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|
Step8:-फिर से आपको Done वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है जिससे वह ऐप हाइड हो जाएगा|
Step9:-अब आपको जब भी उस ऐप को Use करना है तो Dial Pad में उस कोड को डालें जिस कोड को आपने बनाया था
Step10:-इस प्रकार आपOppo मोबाइल फोन में आसानी से ऐप को हाईड किया जा सकता है और उसका प्रयोग कर सकते हैं|
Samsung में App को Hide किस तरह करें?
Step1:- Samsung के मोबाइल में ऐप को हाइड करने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं|
Step2:-इसके बाद स्क्रॉल करके नीचे जाना है और होम स्क्रीन वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है|
Step3:-इसके बाद हाइड एप वाले ऑप्शन के ऊपर आपको क्लिक करना है|
Step4:-अब आप उस App के ऊपर क्लिक करें जिस App हाइड करना चाहते हैं| क्लिक करने के बाद Done के ऊपर क्लिक करें|
Step5:-यदि आप उस ऐप को use करना चाहते हैं तो अप मेनू में जाकर उस App का नाम सर्च करें जिससे वह App आपको दिखाई देने लगेगा जिससे आप उसका प्रयोग कर सकते हैं|
Step6:-इस प्रकार आप Samsung मोबाइल में ऐप को हाइड कर सकते हैं
थर्ड पार्टी एप्स के माध्यम से App को Hide कैसे करें ?
यदि आपके एंड्राइड मोबाइल फोन में ऐप को हाइड करने का ऑप्शन नहीं दिया है तो आप थर्ड पार्टी एप्स के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फोन में किसी भी ऐप को छुपा सकते हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें जिससे समझ में आ जाएगा कि किसी हम अन्य App के माध्यम से किस प्रकार ऐप को हाइड कर सकते हैं-
एंड्राइड मोबाइल फोन में ऐप को हाइड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर Hyde App Hider – Hide Apps लिखकर सर्च करना है और App को डाउनलोड कर लेना है| यदि आप इस ऐप को बिल्कुल आसानी से डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं| ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करना है जिससे आपको कुछ सेकंड का टाइमर देखने को मिलेगा उसे प्रतीक्षा करने के बाद आप फिर से डाउनलोड के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल फोन में बिलकुल आसानी से डाउनलोड हो जाएगी जिससे आप प्रयोग कर सकते हैं|
Step1:-ऐप को ओपन करने के बाद आपको में इंटरफेस पर OR TRY LIMITED VERSION का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके ऊपर क्लिक करें
Step2:-इसके बाद एक Pop UP शो होगा जिसमें आपको ALWAYS दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें|
Step3:-इसके बाद अगला पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको Hyde Launcher वाले ऑप्शन को पर क्लिक करना है इसके बाद SET AS DEFAULT वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|
Step4:-इसके बाद अप मेनू में जाकर Hyde Launcher ऐप को ओपन करें|
Step5:-इसके बाद किसी भी App के ऊपर क्लिक करें
Step6:-इसके बाद आपको एक पैटर्न बनाने के लिए कहां जाएगा जिसे आप बनाएं|
Step7:-इसके बाद आप जो भी ऐप को हाइड करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें और हाइड वाले Symbol के ऊपर क्लिक करें|
इस प्रकार आप आप एंड्रॉयड फोन में किसी भी ऐप को हाइड कर सकते हैं हाइड किए हुए ऐप को use करने के लिए आपको Home Screen में डबल tap करना है जिससे वह Appआपको दिखने लगेगा जिससे आप हाइड किए हैं और उसका प्रयोग कर सकते हैं|
उम्मीद करता हूं कि ऊपर दी गए सारी जानकारी को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि किस प्रकार आप किसी भी ऐप को हाइड कर सकते हैं यदि आपको अभी भी समझ में नहीं आया कि आप किस प्रकार किसी ऐप को हाइड कर सकते हैं तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं जिससे हम आपकी सहायता कर सकू |
धन्यवाद|