delete photo wapas kaise laye |डिलीट फोटो वापस लायें बिल्कुल आसानी से

दोस्तों आज के हम इस लेख में जानेंगे कि delete photo wapas kaise laye बिल्कुल ही आसानी से  हम लोग अपने फैमिली के साथ कहीं पर जाते हैं तो हम लोग बहुत सारे फोटो एवं वीडियो को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लेते हैं जिसे हम लोग कभी भी अपने पुराने बीते हुए पल को देखकर याद कर सकते हैं|

लेकिन किसी कारणवश से हमारे मोबाइल फोन से सारे वीडियो एवं फोटो डिलीट हो जाते हैं जिससे हमें बहुत ही समस्या होने लगती है तो आपको  घबराने की जरूरत नहीं है  क्योंकि आज हम आपको बहुत ही आसानी से delete photo wapas लाने के बारे में बताने वाले हैं तो नीचे दिए गए सारे तरीकों को ध्यान से पढ़ें  जिससे आप अपने सारे डिलीट फोटो को वापस ले आए|

 डिलीट फोटो को वापस कैसे लाएं

दोस्तों डिलीट फोटो को लाने की दो तरीका है जिसमें पहला तरीका है कि बिना किसी ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किए बिना अपने सारे फोटो को वापस ला सकते हैं और दूसरा तरीका यह है कि आपको अपने मोबाइल फोन में एक ऐप को डाउनलोड करना होगा जिसकी सहायता से  आप सारे डिलीट फोटो को बहुत ही आसानी से रिकवर कर सकते हैं तो आज हम आपको दोनों  तरीका से डिलीट फोटो को वापस लाने के बारे में बताएंगे –

बिना किसी एप्प के डिलीट फोटो को वापस कैसे लाएं

Step1:   दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के गैलरी में जाना है

Step2:  अब आपको ऊपर में दिखाई दे रही एल्बम पर क्लिक करना है

delete photo wapas kaise laye

Step3:  इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने के बाद फोटो रिस्टोर का ऑप्शन दिख रहा होगा  जहां से आप सारे डिलीट फोटो को रिस्टोर कर सकते हैं

Step4:  अब आप जो भी फोटो और वीडियो को रिस्टोर करना चाहते हैं उसे  सिलेक्ट कीजिए और आसानी से आप रिस्टोर कर लीजिए

delete photo wapas kaise laye

 delete photo wapas kaise laye

यदि आप ऊपर दिए गए सारे स्टेप को कंप्लीट करने के बाद भी आपके डिलीट फोटो  रिस्टोर नहीं हुई तो आप नीचे दिए गए एप्स के माध्यम से फोटो को रिस्टोर कर सकते हैं

 एप्स के माध्यम से फोटो को कैसे रिकवर करें

 दोस्तों यदि आप एप्स के माध्यम से डिलीट फोटो को रिस्टोर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे स्टेप को कंप्लीट कीजिए जिससे आपके मोबाइल फोन में आसानी से फोटो एवं वीडियो रिकवर हो जाएंगे|

DiskDigger photo recovery App को डाउनलोड कैसे करें

यदि आप photo recovery App को डाउनलोड करना चाहते हैं प्ले स्टोर में जाकर DiskDigger photo recovery App सर्च कीजिए जहां से आप इस ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे और आप बिल्कुल ही आसानी से इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको नीचे एक डाउनलोड का बटन दिख रहा होगा जिस पर क्लिक करते ही आपको कुछ सेकंड का टाइमर देखने को मिल जाएगा उसे प्रतीक्षा करने के बाद आप सीधे प्ले स्टोर में चले जाएंगे जहां से आप इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे|

Step1:  दोस्तों आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में DiskDigger photo recovery ऐप को डाउनलोड करना है  इसके बाद उसे ओपन कर लेना है|

delete photo wapas kaise laye

Step2:   अब आपको एप्प ओपन करने के बाद Start Basic Photo Scan  को का ऑप्शन दिख रहा होगा जिस पर क्लिक करके आपको सभी फोटो को स्कैन करना है|

delete photo wapas kaise laye

Step3:  अब आपको स्कैन करने के बाद जो भी फोटो एवं वीडियो को रिकवर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कीजिए और रिकवर पर क्लिक कीजिए जिससे आपके मोबाइल फोन में सारे फोटो रिकवर हो जाएगी|

delete photo wapas kaise laye

Conclusion:

 उम्मीद करता हूं कि आपने बहुत ही आसानी से इस लेख में दिए गए  तरीको के माध्यम से सारे डिलीट फोटो को आसानी से रिकवर कर लिए होंगे यदि अभी भी आपके डिलीट फोटो रिकवर नहीं हुए हैं तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं जिससे हम आपको सारे डिलीट फोटो को रिकवर करने में पुन प्रयास करें|

Leave a Comment