आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Mobile Reset Kaise Kare यदि आपका मोबाइल बार-बार क्रैश तथा अच्छी तरह से काम नहीं कर रहा है तो आप उस मोबाइल फोन को रिसेट करके सही कर सकते हैं जिससे आपके मोबाइल फोन में जितने भी क्रप्ट फाइल होंगे सभी अच्छी फाइलों से रिप्लेस हो जाएगी जिससे आपका मोबाइल फोन अच्छी तरह से काम करने लगेगा लेकिन मोबाइल फोन को रिसेट करने से पहले आप अपना उसमें महत्वपूर्ण फोटो ,वीडियो इत्यादि चीजों को बैकअप जरूर ले ले नहीं तो डिलीट होने के बाद आप उन सभी फाइलों को दोबारा रिकवर नहीं कर सकते हैं| यह भी पढ़े –Magic Call Voice Changer App New Trick 2024
Android Smartphone को फैक्ट्री रीसेट कैसे करें?
अगर आपको लग रहा है कि आपका मोबाइल फोन बार-बार क्रैश कर रहा है तथा इसके बैटरी में भी समस्या हो रही है तो इसे फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं फैक्ट्री रिसेट करने के लिए नीचे दिए गए सारे स्टेप को ध्यान से पढ़ें जिससे आप बहुत ही आसानी से फैक्ट्री रिसेट कर पाएंगे-
Step:- एंड्रॉयड फोन को फैक्ट्री रिसेट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के सेटिंग में जाएं
Step2:- सेटिंग में जाने के बाद एडिशनल सेटिंग्स वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|
Step3:- अब इसके बाद आपको बैकअप ऐंड रीसेट वाले ऑप्शन के ऊपर जाना है इसके बाद रीसेट फोन की ऑप्शन पर जाएं|
Step4:- इसके बाद आपको इरेज ऑल डाटा (फैक्ट्री रीसेट) वाले ऑप्शन को पर क्लिक करना है जिससे आपको स्क्रीन पर वार्निंग दिखाई देगी इसके साथ ही साथ आपके मोबाइल फोन में वह सभी अकाउंट दिखाई देगी जो आपने सेटअप की होगी| यह सभी अकाउंट डिलीट हो जाएगी | रिसेट करने के लिए कंफर्म वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें इसके बाद आप अपने पासवर्ड को दर्ज करें और डिलीट ऑल डाटा के ऑप्शन को पर क्लिक करें जिससे आपका रिसेट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी|
iPhone को फैक्ट्री रीसेट कैसे करें?
यदि आपने अपने आईफोन की बैकअप को ले लिया है तो फॉर्मेट यानी फैक्ट्री रिसेट करने के लिए नीचे दिए गए सारे स्टेप को ध्यान से पढ़ें जिससे आप बहुत ही आसानी से फैक्ट्री रिसेट कर पाएंगे-
Step1:- आईफोन को ओपन करने के बाद आपको सेटिंग में जाना है|
Step2:-फिर जनरल पर क्लिक करने के बाद ट्रांसफर या रीसेट आईफोन वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है|
Step3:- रिसेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Erase All Content and Settings वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|
Step4:-इसके बाद आपको अपने आईफोन का पासवर्ड को डालना होगा|
Step5:- इसके बाद आपको स्क्रीन पर चेतावनी दिखाई जाएगी जिसमें आपको यह बताई जाएगी कि आपकी मीडिया फाइल है फोटो वीडियो इत्यादि मिटा दी जाएगी| फिर आपको Erase वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है|
Step6:- आईफोन को रिसेट होने में कुछ मिनट लगेंगे आईफोन रिसेट होने के बाद वह रीस्टार्ट हो जाएगा|
Conclusion:
उम्मीद करता हूं कि ऊपर दी गई जानकारी को अपने ध्यान से पढ़ा होगा जिसे आपको समझ में आ गया होगा कि Mobile Reset Kaise Kare यदि आपको समझने में अभी भी कुछ समस्या हो रही है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स की माध्यम से बता सकते हैं|