Photo Ko PDF Kaise Banaye|फोटो को PDF कैसे बनाये? बहुत आसानी से|

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Photo Ko PDF Kaise Banaye लोग अक्सर सॉफ्ट कॉपी किसी को भेजना पसंद करते हैं लेकिन फोटो को भेजने पर उसकी क्वालिटी खराब हो जाता है इसलिए ज्यादातर लोग फोटो को पीडीएफ में बनाकर भेजना चाहते हैं जिससे उसकी क्वालिटी खराब ना हो यदि आप भी फोटो को पीडीएफ में बनाकर किसी को भेजना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि हमने बताया है कि बिना App के सहायता से आप किस प्रकार फोटो को पीडीएफ बना सकते हैं| यह भी पढ़े –डिलीट फोटो वापस लायें बिल्कुल आसानी से

Photo Ko PDF Kaise Banaye|फोटो को PDF कैसे बनाये?

यदि आप Photo Ko PDF Kaise Banaye के बारे में संपूर्ण जानकारी को पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारी जानकारी को ध्यान से पढ़ें जिससे आप बहुत ही आसानी से फोटो को पीडीएफ बना पाएंगे| पीडीएफ फाइल को किसी को कितना ही बार फॉरवर्ड किया जाए उसकी क्वालिटी कम नहीं होता है|

Photo Ko PDF Kaise Banaye

रिसर्च में पाया गया है कि किसी भी काम के लिए किसी भी ऐप को इंस्टॉल करना नहीं चाहते हैं लोग ज्यादातर बिना किसी ऐप के ही सोचते हैं कि हमारा काम हो जाए तो आज हमने इस लेख में आपको बताया है कि बिना किसी ऐप के माध्यम से आप किस प्रकार फोटो को पीडीएफ में चेंज कर सकते हैं| नीचे दिए गए सारे स्टेप को ध्यान से पढ़ें जिससे आप बहुत ही आसानी से फोटो को पीडीएफ में चेंज कर पाएंगे|

Step1:-फोटो को पीडीएफ में बनाने के लिए आप सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र या अन्य कोई ब्राउज़र में जाकर SmallPDF सर्च करें और उसके ऊपर जाने के बाद उसे ओपन करें|

Step2:- SmallPDF पीडीएफ वेबसाइट को ओपन करने के आप बाद आपको नीचे दिए गए इमेज के जैसा कुछ इंटरफेस देखने को मिलेगा जिसमें आपको Explore All PDF Tools का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें|

Photo Ko PDF Kaise Banaye

Step3:- इसके बाद अगले पेज में आपको सभी टूल्स देखने को मिल जाएंगे जिसमें आपको स्क्रॉल करके नीचे चले आना है जहां पर आपको JPG to PDF वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है|

Step4:- JPG to PDF वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपकोChoose Files का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आप पीडीएफ में बदलना चाहते हैं|

Photo Ko PDF Kaise Banaye

Step5:-सभी फोटो को सेलेक्ट करने के बाद उन सभी फोटो आपको वेबसाइट के ऊपर दिखने लगेगी आप जिस फोटो को पीडीएफ में शामिल नहीं करना चाहते हैं उसे डिलीट वाले बटन पर क्लिक करके डिलीट कर सकते हैं इसके बाद Conver वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|

Step6:-जब PDF Conversion की प्रोसेस पूरी हो जाएगी तो अगला पेज ओपन होगा जिसमें आपको फोटो से बनी पीडीएफ डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप डाउनलोड के ऊपर क्लिक करके पीडीएफ को डाउनलोड कर पाएंगे खास बात यह है कि जो भी पीडीएफ बनेगी इसका साइज बहुत ही ज्यादा बड़ा नहीं होगा|

Photo Ko PDF Kaise Banaye

Photo से PDF बनाने वाले एप्स कौन सी है?

यदि आप बिना किसी वेबसाइट यानी आप App के माध्यम से फोटो को पीडीएफ में बनाना चाहते हैं तो बिलकुल आसानी से बना सकते हैं उसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से फोटो को पीडीएफ में चेंज करने वाला ऐप को डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप फोटो को पीडीएफ में बना पाएंगे| फोटो से पीडीएफ बनाने वाले तो बहुत सारे ऐप्स है लेकिन हमने उन एप्स के बारे में नीचे बताएं हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से Use कर सकते हैं|

Image to PDF Apps

Image to PDF Apps डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर सर्च करें Image to PDF App तो आपको यह ऐप देखने को मिल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप बहुत ही आसानी से इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो Image to PDF वाले लिंक के ऊपर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं|

ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें ओपन करने के बाद प्लस वाले आइकन के ऊपर क्लिक करें इसके बाद Select by pictures वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें और Done पर क्लिक करें इसके बाद Convert to PDF वाले बटन के ऊपर क्लिक करें इसके बाद फिर से Convert to PDF वाले ऑप्शन को ऊपर सेलेक्ट करें जिससे आपका इमेज पीडीएफ में चेंज हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं|

WPS Office Apps

WPS Office को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें ओपन करने के बाद Terms & Policy को Agree करें इसके बाद प्लस वाले आइकन के ऊपर क्लिक करके Pdf वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें इसके बाद उन सभी फोटो को सेलेक्ट करें जिससे आप पीडीएफ में बदलना चाहते हैं फोटो को सेलेक्ट करने के बाद Next वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें इसके बाद Save वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें जिससे आपका पीएफ आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगी|

Google Drive से पीडीएफ कैसे बनाये?

Google Drive से आप केवल फोटो खींचकर Pdf बना सकते हैं आप पहले से खींचे हुए फोटो को पीडीएफ में नहीं बदल सकते हैं Google Drive से पीडीएफ बनाने के लिए ऐप को ओपन करने के बाद प्लस वाले आइकन के ऊपर क्लिक करें इसके बाद स्कैन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके फोटो खींचे और Save वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|

Conclsion:

उम्मीद करता हूं कि ऊपर दी गई जानकारी को अपने ध्यान से पढ़ा होगा जिससे आपको समझ में आ गया होगा कि आप किस प्रकार आप Photo Ko PDF Kaise Banaye और किसी को भेज सकते हैं | जिससे आपका फोटो की क्वालिटी में कोई कमी नहीं आएगी| यदि आपको या आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें|

धन्यवाद|

1.फोटो को PDF में कैसे Compress करें?

Compressing Tools का उपयोग करके आप फोटोज़ का आकार कम कर सकते हैं। Adobe Acrobat और ऑनलाइन सेवाएं में Compressing विकल्प उपलब्ध होते हैं।

2.क्या है फोटोज़ को PDF में बदलने का सबसे आसान तरीका?

विंडोज एक्सप्लोरर का उपयोग करके फोटोज़ को PDF में बदलना सबसे आसान तरीका है। आप फोटोज़ को Select करें, राइट-क्लिक करें और “प्रिंट” विकल्प का Select करें, फिर “Microsoft Print to PDF” का Select करें।

Leave a Comment