नमस्कार दोस्तों,
आज का इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Photo Se Video Kaise Banaye इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से फोटो से वीडियो को बना पाएंगे | फोटो से वीडियो बनाने के लिए मोबाइल तथा कंप्यूटर दोनों का प्रयोग करके बना सकते हैं इस आर्टिकल में हम यह भी जानेंगे कि आप अपने वीडियो में सॉन्ग को किस प्रकार लगा सकते हैं|
Photo Se Video Kaise Banaye
आजकल फोटो से वीडियो बनाने का बड़ा चलन है। जिसे देखो वह अपनी फोटो को स्टाइलिश वीडियो में बदल रहा है. हमारे कई दोस्त भी फोटो से वीडियो बनाना चाहते हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि यह कैसे करें। इसीलिए हमने यह आर्टिकल तैयार किया है ताकि जो लोग फोटो से वीडियो बनाना नहीं जानते वे सीख सकें। तो आइए जानें फोटो से वीडियो कैसे बनाएं।यह अभी पढ़े–Whatsapp Status Download Kaise Kare New Trick 2024
Photo Se Video Kaise Banaye
अपनी तस्वीरों से वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले Inshot ऐप इंस्टॉल करें। इसमें वीडियो बनाने के सभी टूल मौजूद हैं। सभी फ़ोटो चुनने के लिए वीडियो विकल्प पर क्लिक करें। अब आप ट्रांज़िशन इफ़ेक्ट और Music जोड़कर अपने वीडियो को Edit कर सकते हैं। फिर फ़ोटो से बनाए गए वीडियो को Save के लिए “Save” पर क्लिक करें।
Photo Se Video Kaise Banaye बिलकुल आसानी से सॉन्ग के साथ
यदि आप फोटो से वीडियो बनाना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से बना सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए सारे स्टेप को ध्यान से पढ़ें जिससे आपको बहुत ही आसानी से समझ में आ जाएगा कि आप किस प्रकार फोटो से वीडियो बना सकते हैं
Step1:- Inshot ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें ओपन करने के बाद आपको नीचे दिए गए इमेज के जैसा कुछ इंटरफेस देखने को मिलेगा जिसमें आप वीडियो वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें|
Step2:- फिर आपको उन फोटो को सेलेक्ट करना है जिनसे आप वीडियो को बनाना चाहते हैं। आप अपनी पसंद की किसी भी रिज़ॉल्यूशन में एक फोटो का Select कर सकते हैं और ऐप में इसे अपने मनपसंद की आकार में बदल सकते हैं। अपनी फोटो सेलेक्ट करने के बाद नीचे दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक करें। यदि आप केवल एक फोटो से वीडियो बनाना चाहते हैं तो केवल एक फोटो का ही चयन करें।
Step3:-फोटो को सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको एडिटिंग वाले सारे ऑप्शन को देखना है जिसमें सारे बेसिक ऑप्शन को दिए गए हैं जिसे समझना है उसमें आपको जैसे- कैनवास सेलेक्ट करना, स्टीकर्स, म्यूजिक और ट्रांजीशन इफेक्ट्स डालना, टेक्स्ट और फ़िल्टर ऐड करना और अगर किसी इमेज को हटाना है तो उसके लिए Delete का आप्शन भी मौजूद है.
Step4:-फोटो से वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आप कैनवस को सेलेक्ट करें अलग-अलग सोशल साइट्स जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब के लिए वीडियो का साइज़ अलग-अलग होता है इसलिए आप जिस भी सोशल मीडिया के लिए बनाना चाहते हैं उसके कैनवस को सेलेक्ट करें कैनवस को सेलेक्ट कर लेने के बाद राइट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें|
Step5:-कैनवस को ऐड कर लेने के बाद आपका दूसरा काम है उसे वीडियो में अपने मनपसंद के म्यूजिक को ऐड करना म्यूजिक को ऐड करने के लिए म्यूजिक वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें इसके बाद My Music वाले ऑप्शन के ऊपर जाएं इसके बाद आपके मोबाइल फोन में जितने भी गाने मौजूद रहेंगे उन सभी का लिस्ट सामने आ जाएगा आप जिस भी म्यूजिक को ऐड करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें|
Step6:- वीडियो में एक फोटो से दूसरे फोटो पर जो प्रभाव होता है उसे ट्रांजिशन इफेक्ट कहते हैं। तस्वीरें नीचे की पंक्ति में संलग्न हैं. दो फ़ोटो के बीच ट्रांज़िशन बटन पर क्लिक करें। अब कोई भी ट्रांज़िशन इफ़ेक्ट चुनें और दाएँ चिह्न पर क्लिक करें। आप पहली और आखिरी फ़ोटो को छोड़कर सभी फ़ोटो पर अलग-अलग ट्रांज़िशन को लगा सकते हैं।
Step7:-अपने फोटो से वीडियो बनाने के लिए अपने वीडियो में कई तरह के फिल्टर को डाल सकते हैं फिल्टर को डालने के लिए फिल्टर वाले ऑप्शन के ऊपर जाएं इसके बाद Effect या Filter ऑप्शन को सेलेक्ट करें अब आप कोई भी इफेक्ट को सेलेक्ट करें और उसे अप्लाई करें आप अलग-अलग फोटो के लिए अलग-अलग इफेक्ट को लगा सकते हैं
Step8:-वैसे तो इनशॉट एप में वीडियो को एडिटिंग करने के लिए और भी कई तरह के ऑप्शन मौजूद है जिसे उपयोग करके आप वीडियो को बहुत ही ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं वीडियो को एडिट करने के बाद आप उसे Save करने के लिए Save वाले बटन के ऊपर क्लिक करें इसके बाद आपको Resolution को सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा अपने आवश्यकता अनुसार Resolution को सेलेक्ट करें इसके बाद Save वाले बटन के ऊपर क्लिक करें जिससे आपके मोबाइल फोन में वीडियो डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं
Conclusion:
उम्मीद करता हूं कि आपने इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से पढ़ा होगा जिससे आपको समझ में आ गया होगा कि Photo Se Video Kaise Banaye यदि अभी भी आपको समझने में कुछ समस्या हो रही है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं|