आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि SnapChat Kya Hai इसके फीचर्स, फिल्टर्स को किस तरह प्रयोग किया जाता है| यदि आप भी जानना चाहते हैं कि SnapChat Kya Hai और इसका प्रयोग किस तरह किया जाता है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि हम इस आर्टिकल में SnapChat Kya Haiऔर इसके फीचर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी को देने का प्रयास किए हैं| यह भी पढ़े-Ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye
SnapChat App को ज्यादा पॉपुलर होने का मुख्य कारण यह है कि इसका कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स है जैसे इसका फ़िल्टर और आप इस ऐप के माध्यम से 10 सेकंड का वीडियो को बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं| इस ऐप के माध्यम से आप किसी के साथ टेक्स्ट मैसेज को भी भेज सकते हैं और जो भी आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं वह कुछ समय बाद अपने आप डिलीट हो जाता है| इस ऐप में जो फीचर्स मिलते हैं वह कोई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नहीं मिलते हैं जैसे Youtube फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,ट्विटर इत्यादि के ऊपर SnapChat App लोगों के बीच में बहुत ही ज्यादा दिन पर दिन पॉपुलर होते जा रहा है|
SnapChat Kya Hai कैसे यूज़ करें, फीचर्स, फिल्टर्स और स्टोरी डालना सीखें
SnapChat App को तीन दोस्तों ने मिलकर बनाए हैं जिनका नाम इवान स्पीगल, रेगी ब्राउन और बॉबी मुर्फी है इन लोगों ने इस ऐप को 2011 में बनाया था| स्नैपचैट में प्रतिदिन 4 बिलियन स्नैप से भी ज्यादा भेजे जाते हैं जो अपने आप ही 24 घंटा के अंदर में रिमूव हो जाता है जो कि इस ऐप का खास फीचर है|
SnapChat App को Download कैसे करें?
यदि आप अपने मोबाइल फोन में स्नैपचैट एप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस ऐप को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं SnapChat App को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर में SnapChat लिखकर सर्च करें जहां से आपको SnapChat को इंस्टॉल करने का ऑप्शन मिल जाएगा जहां से आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं |
लेकिन आप इस ऐप को बिल्कुल आसानी से डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करें जिससे आपको कुछ सेकंड का टाइमर देखने को मिलेगा उसे प्रतीक्षा करने के बाद आप फिर से डाउनलोड पर क्लिक करें जिससे आपके मोबाइल फोन में SnapChat App डाउनलोड हो जाएगा जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं|
SnapChat की आईडी कैसे बनाते हैं
Step1:- स्नैपचैट में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में SnapChat App को इंस्टॉल करें इसके बाद ओपन करें|
Step2:- SnapChat App को ओपन करने के बाद आपको नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के जैसा इंटरफेस देखने को मिलेगा जिसमें आपको Sign Up का ऑप्शन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करे |
Step3:- Sign Up वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करने के बाद SnapChat App को कुछ परमिशन देने होते हैं उसके लिए सबसे पहले कंटिन्यू वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें इसके बाद Allow वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करते जाएं और Next वाले पेज ओपन हो जाएगा|
Step4:- इसके बाद आप अपना नाम डालें और Continue वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|
Step5:- इसके बाद आप अपना बर्थडे को डालें और Continue वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|
Step6:- यहां पर आपको SnapChat यूजर नेम दिखाया जाएगा यदि आपको वह यूजर नेम पसंद नहीं है तो अपने पसंद का आप यूजर नेम रख सकते हैं लेकिन आप साल में केवल एक बार ही अपनेS napChat App यूजर नेम को बदल सकते हैं
Step7:- इसके बाद आप SnapChat में अपना पासवर्ड को बनाएं पासवर्ड में 8 डिजिट होना जरूरी है जो की स्ट्रांग पासवर्ड होना चाहिए जिसमें नंबर, सिंबल होना चाहिए आप ऐसा पासवर्ड को बनाये जिसे आप याद रख सके यह पासवर्ड आपको दोबारा लोगिन करने में सहायता करेगा|
Step8:- अब SnapChat में अकाउंट बनाने का आखिरी स्टेप है जिसमें आप अपने मोबाइल नंबर को डालें और Finish वाले बटन के ऊपर क्लिक करें|
Step9:- इस तरह से आपका स्नैपचैट में अकाउंट बन चुका है अब आप अपने स्नैपचैट में फ्रेंड लिस्ट को जोड़ सकते हैं या नहीं जोड़ना चाहते हैं तो Skip वाले बटन के ऊपर क्लिक करें|
Step10:- इसके बाद स्नैपचैट की Bitmoji बनाने का ऑप्शन आएगा उसके ऊपर क्लिक करें या Skip वाले बटन के ऊपर क्लिक करें|
Step11:- इस प्रकार आपका स्नैपचैट पर अकाउंट बन चुका है स्नैपचैट का प्रयोग करने के लिए स्टोरेज परमीशन को Allow करें जिससे आप स्नैपचैट का इस्तेमाल कर सकते हैं|
SnapChat का इस्तेमाल कैसे करें
SnapChat App में कुछ ऑप्शन होते हैं जो कि नीचे दिए गए इमेज के माध्यम से दिखाया गया है हर ऑप्शन का कुछ ना कुछ इस्तेमाल होता है जो कि हम नीचे दिए गए पॉइंट में जानेंगे कि कौन सा ऑप्शन से क्या होता है|
SnapChat पर फोटो कैसे खींचे
SnapChat App से फोटो खींचने के लिए SnapChat App को ओपन करें और इसके बाद कैमरा को ओपन करें जिसमें आप अपने मनपसंद का फिल्टर को लगाकर फोटो को खींच सकते हैं फोटो को खींचने के बाद अपने मनपसंद के कैप्शन ,स्टीकर साउंड इफेक्ट इत्यादि को लगाकर उसे आप अपने स्टोरी पर लगा सकते हैं या किसी के साथ शेयर कर सकते हैं इसके साथ ही साथ खींची हुई फोटो को आप Save वाले बटन के ऊपर क्लिक करके आप इसे सेव कर सकते हैं जो कि आपकी मेमोरी में Save हो जाता है जिसे केवल आप ही देख सकते हैं या फिर आप जिसे सेंड करेंगे वह देख सकता है|
SnapChat पर वीडियो कैसे बनाते हैं
SnapChat App पर वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले SnapChat App को ओपन करें इसके बाद कैमरा वाला बटन के ऊपर कुछ सेकेंड तक दबा कर रखें जिससे आपका वीडियो बन जाएगा वीडियो बनने के बाद ऊपर की ओर स्वाइप करें इसके बाद आप अपने मनपसंद का कैप्शन, स्टीकर, साउंड इफेक्ट इत्यादि को लगा सकते हैं इसके साथ ही साथ इसमें आप link को भी लगा सकते हैं|
याद रखें कि आप स्नैपचैट के माध्यम से केवल 10 सेकंड का ही वीडियो बना सकते हैं यदि आप 50 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड कर दिए हैं तो आपका वीडियो 5 भाग में बढ़ जाएगा जो की 10-10 सेकंड का होगा
Conclusion:
उम्मीद करता हूं कि ऊपर दी गई जानकारी को अपने ध्यान से पढ़ा होगा जिससे आपको समझ में आ गया होगा कि SnapChat Kya Hai कैसे यूज़ करें, यदि अभी भी आपको कुछ समझने में समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं|