UPI PIN Kaise Banaye और Change करें 2 मिनट में 

नमस्कार दोस्तों,

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि UPI PIN Kaise Banaye और PIN को चेंज कैसे किया जाता है आजकल ज्यादातर लोग पैसा का ट्रांजैक्शन करने के लिए UPI PIN की सहायता से ही ट्रांजैक्शन करना पसंद करते हैं क्योंकि इस प्रक्रिया से हम बहुत ही आसानी से पैसा का लेनदेन कर सकते हैं 2022 के आंकड़ा के अनुसार UPI के द्वारा कुल ट्रांजैक्शन वैल्यू 125.95 लाख करोड़ रुपये है| यह भी पढ़े – Google Pay Account Kaise Banaye बिलकुल आसानी से

कुछ लोगों को PhonePe App  गूगल पे ,अमेजॉन पे में UPI PIN बनाने में समस्या होती है तो हमने इस आर्टिकल में बहुत ही आसानी से बताया है कि आप अपना UPI PIN को किस प्रकार बना सकते हैं इसके साथ ही साथ और भी ऐसी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को दिया गया है जो कि आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगी|

UPI PIN Kaise Banaye

UPI PIN बनाने के लिए किसी भी UPI App में जाकर ऐप को ओपन करें इसके बाद प्रोफाइल वाले ऑप्शन के ऊपर जाए प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाने के बाद आप अपना बैंक अकाउंट को ऐड करें इसके बाद SET UPI PIN वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें इसके बाद आप अपना एटीएम कार्ड की डिटेल्स डालें इसके बाद ओटीपी को कंफर्म करकेUPI PIN कोड डालें और confirm कर दें जिससे आपका UPI PIN बन जाएगा|

UPI PIN Kaise Banaye

Step1: सबसे पहले PhonePe App को Open करें

Step2: इसके बाद फोटो प्रोफाइल वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|

UPI PIN Kaise Banaye

Step3: इसके बाद Add Bank Account वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|

UPI PIN Kaise Banaye

Step4: इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर से लिंक्ड बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें आपको टॉप में ही कुछ बैंक देखने को मिल जाएंगे यदि आपका बैंक का नाम टॉप में नहीं आ रहा है तो सर्च वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करके आप अपना बैंक का नाम सर्च कर सकते हैं,और उसे सेलेक्ट कर सकते हैं|

UPI PIN Kaise Banaye

Step5: कुछ देर प्रोसेसिंग होने के बाद आपका बैंक अकाउंट को फेच कर लिया जाएगा और आपके सारे बैंक डिटेल्स ऊपर में ही दिखने लगेंगे इसके बाद SET UPI PIN ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|

UPI PIN Kaise Banaye

Step6: इसके बाद अब आपको अपना डेबिट कार्ड का डीटेल्स डालनी है ऊपर में आपको डेबिट कार्ड का आखरी 6 अंकों को डालनी है और नीचे  एक्सपायरी डेट  को डालने के बाद PROCEED ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|

Step7: इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे PhonePe स्वत: ही डिटेक्ट कर लेगा यदि स्वत: डिटेक्ट नहीं हो पता है तो मैसेज में से ओटीपी को देखने के बाद ओटीपी को डालकर सही वाले निशान के ऊपर क्लिक करें|

Step8: इसके बाद स्क्रीन पर UPI पिन सेट करने का ऑप्शन आ जाएगा जिसमें आप अपने पसंद काPIN को डाल सकते हैं PIN को डालने के बाद सही वाले निशान पर क्लिक करें|

Step9: इसके बाद आपको फिर से वही पिन डालकर सही वाले निशान के ऊपर क्लिक करें|अब आपका PIN पूर्ण रूप से बन चुका है जिससे आप पैसा को लेनदेन कर सकते हैं|

UPI PIN कैसे Change करें

Step1: अपना यूपीआई पिन को चेंज करने के लिए PhonePe ऐप को ओपन करें|

Step2: इसके बाद प्रोफाइल वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें|

Step3: इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट के ऊपर क्लिक करना है|

Step4: इसके बाद RESET के बगल में आपको चेंज का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें|

UPI PIN Kaise Banaye

Step5: इसके बाद आपको अपना पुराना वाला UPI PIN को डालना है|

Step6: पुराने वाले UPI PIN को डालने के बाद अब आपको एक नया UPI PIN को डालना है जिसे आप रखना चाहते हैं|

Step7: इसके बाद अगले पेज में आप UPI PIN को फिर से डालकर कंफर्म करें|

Step8: इस प्रकार आप अपना UPI PIN को चेंज कर सकते हैं|

Conclusion:

उम्मीद करता हूं कि अपने ऊपर दी गई जानकारी को अच्छी तरह से पढ़े होंगे जिससे आपको समझ में आ गया होगा की UPI PIN Kaise Banaye यदि अभी भी आपको समझने में किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं|

धन्यवाद|

Leave a Comment