दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि instagram par online hide kaise kare यदि आप भी इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं और आप भी चाहते हैं कि आप ऑनलाइन रहकर भी दूसरों को आप ऑनलाइन नहीं दिखे तो आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप ऑनलाइन रहते हुए भी ऑनलाइन नहीं दिखेंगे| यह भी पढ़े- whatsapp par delete message kaise dekhe
आजकल के युवा ज्यादातर सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक ,व्हाट्सएप इत्यादि पर एक्टिव रहते हैं लेकिन वह नहीं चाहते हैं कि उन्हें एक्टिव कोई देखें तो आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार एक्टिव नहीं दिखेंगे
जिस तरह व्हाट्सएप में लास्ट सीन का देखने को ऑप्शन मिलता है उसी प्रकार इंस्टाग्राम पर भी आप अपने लास्ट सीन को आसानी से छुपा सकते हैं तो चलिए जानते हैं किस प्रकार आप व्हाट्सएप की तरह इंस्टाग्राम पर आप ऑनलाइन नहीं दिखेंगे अपने लास्ट सीन को हाइड करने के लिए नीचे दिए गए सारे स्टेप को बारी-बारी से कीजिए जिससे आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हाइड कर सकते हैं
instagram par online hide kaise kare
Step1: सबसे पहले आप इंस्टाग्राम पर जाएं और ऐप को ओपन करें इसके बाद प्रोफाइल में जाएं|
Step2: प्रोफाइल पर जाने के बाद आप मेनू के ऊपर क्लिक करें|
Step3: इसके बाद आप सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऊपर क्लिक करें|
Step4: अब आप पेज को नीचे की ओर स्क्रॉल करें Message and story replies पर क्लिक करें|
Step5: अब आप इसके बादShow activity status पर क्लिक कीजिए|
Step6: और अब आप Show activity status टॉगल को बंद कर दीजिए इसके साथ ही साथShow When You’re Active Together ऑप्शन को भी आप बंद कर दीजिये ।
निष्कर्ष:
उम्मीद करता हूं कि आप इस आर्टिकल को पढ़कर instagram par online hide kaise kare के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हाइड करने की तरीका को जान गए होंगे और आपके जो भी समस्याएं थी उसका भी हल मिल गया होगा इसके साथ ही साथ और भी आप ऐसे ही जानकारी को पाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट को आप याद कर ले जिससे आपको ऐसा ही आर्टिकल को ढूंढने में किसी प्रकार के समस्या नहीं होगी
धन्यवाद|